जोनल महासचिव व मंडल सचिव भी रहे मौजूद
बयाना 10 सितंबर। वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की स्थानीय शाखा की बैठक मंगलवार को रेलवे परिसर में हुई जिसमें वैस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के जबलपुर जोनल के महासचिव अशोक शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता संघ के मंडल सचिव अब्दुल खालिक ने की। बैठक में संगठन की स्थानीय शाखा के उपाध्यक्ष व स्टेशन प्रबंधक आरके मीणा, सहायक सचिव कशिश कुमार, पॉइंट्स मैन संगठन के अध्यक्ष दीपक बडगूजर आदि सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य एवं रेल कर्मचारी व ट्रैकमैन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इस बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम व एलडीसी ओपन टू आल लागू करने सहित रेलवे कर्मियों की अन्य समस्याओं से संबंधित मुद्दे छाए रहे थे। बैठक को संबोधित करते हुए जनरल महासचिव अशोक शर्मा व मंडल सचिव अब्दुल खालिक ने कहा कि यह सरकार कर्मचारियों पर दमनकारी नीति अपना रही है।किंतु सभी कर्मचारी अपनी एकता, संगठन की मजबूती और आत्मविश्वास को बनाए रखें तो उन्हें न्याय व विजय अवश्य प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे की विश्व में खास पहचान बनाने और देश के विकास व सभी को आपस में जोड़े रखने में रेल कर्मचारियों का बड़ा योगदान है। जिसे नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सरकार अब यूपीएस के बहाने रेलवे कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन व अन्य सुविधाओं एवं नई भर्तियों में कटौती करने का प्रयास कर रही है। वैसे भी केंद्र सरकार ने सरकारी भर्तियों पर अघोषित रोक लगा रखी है। जिससे युवा बेरोजगार भटक रहा है। बयाना आने पर संगठन के नेताओं का बैण्डबाजों व जोशीले जयकारों के साथ अगवानी कर फूल मालाएं व साफे पहनाकर भव्य स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान रेलवे के सेक्शन इंजीनियर पुष्पेंद्र विवाल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर बनेसिंह धाकड़, स्वास्थ्य निरीक्षक सोमेन्द्र मीणा, कोषाध्यक्ष राधा कृष्ण कार्यकारी अध्यक्ष रामबाबू गुर्जर, उपाध्यक्ष दीपक गुर्जर,आदि भी मौजूद रहे।