पर्यावरण को शुद्ध रखना हमारा ध्येय । रवि चंदेल

Support us By Sharing

बांसवाड़ा|राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बांसवाड़ा एवं नटवरा नंदी वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुढ़वा में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम रवि चंदेल क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण मंडल बांसवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में, सुशील चंद्र सोनी प्रधानाचार्य बुढ़वा की अध्यक्षता , सुशीला लबाना कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, एवं हर्ष रोत कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता, राम सिंह चौहान वरिष्ठ लिपिक के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। विद्यालय परिसर में 100 पौधो का पौधारोपण किया गया। सर्वप्रथम सरस्वती पूजा वंदना के पश्चात अतिथियों का स्वागत संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता अनुज कुमार ने किया। स्वागत उद्बोधन में प्रधानाचार्य सुशील सोनी ने पर्यावरण रक्षण हेतु वृक्षारोपण की आवश्यकता पर बल दिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रवि चंदेल ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बारे में तथा बायोमेडिकल वेस्ट एवं पेड़ों का महत्व के बारे में छात्रों से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अपनी बात कही। मुख्य अतिथि चंदेल ने पर्यावरण शुद्ध रखना यह हमारा ध्येय होना चाहिए हमारा आसपास का वातावरण प्रदूषण मुक्त हो उस पर बल दिया। सुशीला लबाना कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एवं हर्ष रोत कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता ने पीपीटी के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बारे में भी विस्तार से छात्रों को जानकारी दी।कार्यक्रम में संस्था के नीता पुरोहित,प्रियंका पाटीदार,वीरेंद्र डामोर मुकेश जोशी,विनोद व्यास,मणिलाल,जुगल किशोर भट्ट,लता सोनी,रोमिल पाठक, भारती पंड्या, मानस जोशी,भारत सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन किशोर शुक्ला ने एवं आभार केशवलाल सेवक ने व्यक्त किया।


Support us By Sharing