मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए; हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान


मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए; हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान

सवाई माधोपुर 28 जून। मानसून के सीजन में मच्छरजनित बीमारियों से बचाव, नियंत्रण को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। जिले में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व स्क्रब टायफस से निपटने के लिए अभियान का संचालन किया जाएगा, जिसमें अन्य विभागों का सहयोग भी लिया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ धर्मसिंह मीना ने बताया कि जिले में मौसमी बीमारी से बचाव और नियंत्रण के लिए 1 महीने तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत जुलाई माह को एंटी डेंगू माह के तौर पर मनाते हुए 1 से 31 जुलाई तक हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान का पहला चरण आयोजित किया जाएगा। इस दौरान एंटी लार्वा गतिविधियों के साथ साथ लोगों को इन बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा। इसी के तहत राज्य स्तर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए जा चुके हैं। अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम एएनएम, आशा सहयोगिनी एवं सफाई कर्मचारी मच्छररोधी गतिविधियां करेंगे।
अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ स्थानीय निकाय, राजस्थान रोडवेज, महिला एवं बाल विकास विभाग, नागरिक सुरक्षा, रेलवे, पशुपालन विभाग, आयुर्वेद, पंचायतीराज, समाज कल्याण, शहरी विकास, हाउसिंग बोर्ड, शिक्षा विभाग साथ समन्वय स्थापित कर अभियान संचालित किया जाएगा।
इसके साथ ही आरबीएसके की मोबाइल टीमों द्वारा स्कूल के बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा। जागरूकता के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं आयोजन किया जाएगा। स्कूलों में लार्वा का प्रदर्शन कर मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया के बारे में जागरूक किया जाऐगा।
अभियान में चिकित्सा विभाग की टीमें नियमित सर्वे करेंगी। टीमों द्वारा सोर्स रिडक्शन, एंटीलार्वा गतिविधि, लार्वा प्रदर्शन जैसी गतिविधियां की जाऐंगी। आमजन को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव व रोकथाम के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही बुखार के मरीजों को चिन्हित कर ब्लड स्लाइड्स बनाई जाऐंगी। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फोगिंग करवाई जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में प्रार्थना सभा में विघार्थियों को मौसमी बीमारियों कीे रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूक कर, एंटी लार्वा गतिविधियां करने, आयुर्वेद विभाग को डेंगूरोधी काढा वितरण करने, काॅलोनियों में खुली पानी की टंकियों को ढकवाने व साफ सफाई के निर्देश प्रदान किए गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now