बदलते मौसम में नगर पंचायत शंकरगढ़ में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप


डेंगू मलेरिया का बढ़ रहा खतरा जिम्मेदार मस्त जनता पस्त

 प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर नगर पंचायत शंकरगढ़ में बदलते मौसम के साथ मच्छरों का आतंक तेजी से बढ़ रहा है, जिससे नगरवासियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। तापमान में उतार-चढ़ाव और जगह-जगह जमा गंदा पानी मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल माहौल बना रहा है, जिससे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
नगर के कई वार्डो में गंदे नाले, खुले में पड़ा कूड़ा-कचरा और जलभराव के कारण मच्छरों की संख्या बढ़ती जा रही है।नगर पंचायत के जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण आम लोगों को हर दिन मच्छरों के बढ़ते प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय अस्पतालों में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में बदलाव के कारण मच्छरों के प्रजनन की दर तेजी से बढ़ रही है, जिससे वायरल फीवर, त्वचा संक्रमण और सांस से जुड़ी समस्याओं में भी इजाफा हो रहा है।मच्छरों को मारने के लिए लोग मच्छरदानी के अलावा क्वाइल, लोशन के अलावा लिक्विड मच्छर मार दवा और अन्य तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। क्वाइल और लिक्विड मच्‍छर मार दवाएं जहरीले रसायनों से तैयार होती हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि सांस के जरिए ये जहरीले रसायन हमारे शरीर के अंदर नुकसान पहुंचा रहे हैं। नगर वासियों का कहना है कि मार्च महीना समाप्त होने जा रहा है। मच्‍छरों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में मच्छरों के हमले से लोगों की नींद हराम हो गई है। नगर पंचायत द्वारा न तो नियमित फॉगिंग कराई जा रही है और न ही नालों की सफाई हो रही है। लगातार बढ़ती परेशानी को देखते हुए लोगों ने जल्द से जल्द फॉगिंग और सफाई अभियान चलाने की मांग की है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now