बिजली रोस्टिंग कटौती से ग्रामीण इलाको के गांव-गांव में हाहाकार

Support us By Sharing

बिजली रोस्टिंग कटौती से ग्रामीण इलाको के गांव-गांव में हाहाकार

रोस्टिंग और फाल्ट से आपूर्ति बाधित, लोगों की दिन चर्या बिगड़ी

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर क्षेत्र में उमस वाली गर्मी के साथ विद्युत व्यवस्था में रोस्टिंग कटौती से लोग परेशान हैं। बिजली की आंख मिचौली की समस्या से नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों तक में बड़े पैमाने पर रोस्टिंग कटौती की जा रही है।भीषण गर्मी व उमस भरे इस मौसम में गांवो में प्रतिदिन कई बार लोगो को अघोषित रोस्टिंग कटौती का सामना करना पड़ रहा हैं। लोगों का कहना है कि तेज धूप व उमस ने सभी को परेशान करके रखा है। ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व अघोषित रोस्टिंग कटौती इस समय आग में घी डालने का काम कर रही है। रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है। एक दिन में आठ से दस बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है और रात के वक्त लो वोल्टेज के कारण कूलर व पंखे काम करना बंद कर देते है। बिजली की इस आंख मिचौली के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति क्षेत्र में लगातार बनी हुई है। बदलते मौसम में लोगों को नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से परेशानी और भी बढ़ गई है। लोग मच्छरों के काटने से वायरल फीवर के शिकार हो रहे हैं। उधर, ग्रामीणों में तारों के मकड़ जाल से होने वाले फाल्ट से लोग परेशान हैं। इस पर विजली विभाग कार्यालय का कहना है कि ऊपर से रोस्टिंग की वजह से बिजली कटौती की जा रही है। स्थानीय बिजली घरों से कोई भी कटौती नहीं की जा रही है। भीषण गर्मी में बिजली व्यवस्था ठीक करने के तमाम प्रयास किए जा रहें हैं। आखिर अहम और बड़ा सवाल यह है कि ऊपर से रोस्टिंग का कोई हिसाब किताब है अथवा स्थानीय बिजली विभाग के जिम्मेदार सिर्फ ऊपर का हीला हवाली देकर अपना पल्ला झाड़ते रहेंगे। घर बैठे मीटर रीडर पगार उठा रहे हैं और मनमानी रवैया से विद्युत उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग फीड कर लंबा बिल भेजवाने का काम कर रहे हैं जिससे क्षेत्रीय जनों में भारी आक्रोश है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!