चौकी प्रभारी पीपीजीसीएल शंकरगढ़ द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान व किया गया पैदल गस्त
प्रयागराज।जनपद यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपीजीसीएल चौकी प्रभारी द्वारा शांति व्यवस्था ,कानून व्यवस्था व यातायात नियमों के पालन हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पैदल गश्त कर रोड पर घूम रहे अन्ना गोवंश को रोड से बाहर कर व संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग की गई।शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी प्रभारी अंकुश कुमार द्वारा चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट लगाए लोगों को जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों के बारे में भी बताया गया।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।