खारी फीडर में पानी नहीं छोड़ने पर आक्रोश
राजसमंद 27 जून। सिंचाई विभाग एवं जिला प्रशासन की बेरुखी व सजगता के अभाव से समय पर नंदसमंद बाँध से राजसमंद झील भरने वाली खारी फीडर में पानी प्रवाहित नहीं करने से नाराजगी एवं आक्रोश व्यक्त करते हुए लोक अधिकार मंच के सदस्यों ने जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
लोक अधिकार मंच के कन्हया लाल त्रिपाठी, बंसी लाल रांका, संपत लड्ढा, त्रिलोकी मोहन पुरोहित, तेजराम कुमावत, महेश वर्मा के साथ राइट केनाल के अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमेन जगदीश पालीवाल भी थे।
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि 2005 के जन आंदोलन पर लोक अधिकार मंच को लिखित में आश्वासन दिया हुआ है कि पानी की आवक को देखते हुए नंदसमंद बांध से 30 फीट का जलस्तर होने से पूर्व भी खारी फीडर में पानी छोड़ा जाएगा, जेसा कि पूर्व में भी होता आया है। किंतु सिंचाई विभाग लापरवाही बरतते हुए नंदसमंद के ओवर फ्लो के बाद भी सोया हुआ है, जो अविचारपूर्ण एवं अकर्मण्यता पूर्ण होने से दोषी अधिकारियोंध् कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही लिया जाना चाहिए ताकि बार बार एसी गलतियां नहीं की जावे। राजसमंद में नए नए अधिकारी व कर्मचारियों को झील की महत्ता, पूर्व स्थिति, व निर्णयों का ज्ञान नहीं होने से कुछ वर्षों से झील के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जिसे किसी भी तरह से सहन नहीं किया जायगा। यह भी मांग की गई कि राजसमंद झील से सिंचाई के लिए पानी निकासी जिन नहरों से होती उन्हें नया बनाए एवं मरमत करवाये एवं 9.9.2005 में झील के विकास के लिए दिए अन्य आश्वासन पूर्ण किए जाएँ।