जरा संभल कर-सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोड यमदूत


जहरीली राखड़ भरे ओवरलोड वाहन बन रहे दुर्घटनाओं का सबब लेकिन प्रशासन नहीं गंभीर

प्रयागराज। जहां सड़कों पर मौत के ओवरलोड वाहन यमदूत बनकर दौड़ रहे हैं तथा लोगों की जिंदगियां लील रहे हैं लेकिन उसके बाद भी प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा है। राखड़ भरे ओवरलोड बाहर सड़कों पर बेखौफ गुजर रहे हैं जो लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। बावजूद उसके पुलिस व परिवहन विभाग इन वाहनों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर पा रहा है जिससे दिन पर दिन दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग 35 प्रयागराज बांदा व शिवराजपुर शंकरगढ़ से नारी बारी रोड में फर्राटा भर रहे ओवरलोड वाहनों के कारण वाहन चालक आगे का वाहन नहीं देख पाते हैं तथा ओवरटेक करने के दौरान कई बार सामने से वाहन आने पर हादसा घटित हो जाता है। इसी तरह रात्रि के समय भी इन वाहनों में सामने से लाइटों के चलते कुछ नजर नहीं आता है इसके चलते अक्सर दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। क्षेत्र में बढ़ती दुर्घटनाओं के चलते जहां बेखौफ यह ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं लेकिन प्रशासन गंभीर नहीं होने के कारण हादसे घटित हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा इन पर महज कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर इतिश्री की जा रही है। शिवराजपुर शंकरगढ़ नारीबारी रोड पर ओवरलोड वाहन गुजरने से बाजार में घंटों तक जाम लगा रहता है। ऐसे में दो पहिया वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर साइड लेने पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आए दिन सड़क पर इन्हीं ओवरलोड वाहनों की वजह से दुर्घटना होने के समाचार मिल रहे हैं। वही बाजारों में भीड़ के दबाव के कारण राहगीरों को पैदल तक निकलने में परेशानी हो रही है। जब कि चौक चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों के सामने से ओवरलोड वाहन गुजरते हैं मगर मूक दर्शक बन सिर्फ खाली डंडा पटकते नजर आते हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now