अलीगढ़।अलीगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पचाला पुलिस चौकी पर कार्यरत प्रभारी रामसहाय गुर्जर को थाना प्रभारी पवन कुमार चौधरी सहित स्टाफ ने दी भावपूर्ण विदाई। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर अन्य थाना क्षेत्र पर स्थानांतरित करने पर चौकी क्षेत्र के कई लोगों सहित अलीगढ़ थाना प्रभारी पवन कुमार चौधरी,हैड कांस्टेबल भंवर लाल मीणा, हैंड कांस्टेबल हरी सिंह, कांस्टेबल धन सिंह, ओमप्रकाश,यादव, रामप्रसाद मीणा, तुलसीराम चौधरी सहित कई लोगों ने तहेदिल से आत्मियता के साथ विदाई दी गई। जानकारी मिली है कि पचाला चौकी प्रभारी की कार्यशैली उल्लेखनीय रही कई वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। आठ एमपी आर में गुसुदाओ को दस्तयाब कर सबसे ज्यादा मुकदमों का निस्तारण किया गया।अपनी कार्यशैली के दौरान अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उनियारा, टोंक, राजस्थान