शरद पूर्णिमा पर्व पर कैला मैया की पद यात्रा आज


 मां अंबिका म्यूजिकल द्वारा चैनपुर बालाजी पर भजनों की प्रस्तुति 

गंगापुर सिटी मां केलादेवी सेवा संस्थान के तत्वाधान शरद पूर्णिमा पर्व पर आज मां कैला देवी की पदयात्रा पुरानी अनाज मंडी सीताराम मंदिर से दोपहर 2:00 गाजे बाजे के साथ प्रस्थान करेगी चैनपुर बालाजी पर सांस्कृतिक प्रोग्राम भगवती जागरण में मां अंबिका म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार शेखर सुमन, मनोज शर्मा महेश लोकेश द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जावेगी अध्यक्ष दिनेश चंद तंबोली पूरा वालों ने बताया कि मंगलवार को पदयात्रा के प्रचार में दिनेश चंद्र कोर्ट वाले सतीश उदेई मोड़ कैलाश सर मथुरा अनीता पंसारी आदि सदस्यों द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा कर पदयात्रा में चलने का प्रचार प्रसार किया दूध की डेयरी पर पद यात्रियों के बैग रखने के लिए वाहन की व्यवस्था रहेगी गौरतलब है कि शरद पूर्णिमा पर प्रतिवर्ष जाने वाली कैला देवी पदयात्रा में हजारों की संख्या में भक्त भाग लेते हैं जिसका विशाल भंडारा मथुरा वालों की धर्मशाला कैला देवी में किया जाएगा शरद पूर्णिमा के चलते अर्धरात्रि को पदयात्रा मार्ग बिजली घर के पास खीर प्रसादी का वितरण किया जावेगा


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now