पदमश्री जानकी लाल भांड का मुस्लिम समुदाय ने किया इस्तकबाल


भीलवाड़ा।भीलवाड़ा मुस्लिम समाज द्वारा पदम श्री विजेता जानकी लाल भांड का आज भोमिया के रावले में निजी स्थान पर इस्तकबाल किया गया। जिसमें हाजी फखरुद्दीन कंपाउंडर ने अपने उद्बोधन में जानकी लाल की तारीफ की। उन्होने कहा कि जानकी लाल ने हमारे भीलवाड़ा के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया। यह हमारे लिए गर्व की बात है। हम पिछले कई सालों से इनकी कलाओं को देखते आ रहे हैं और यह इस पदक के हकदार भी थे हम सब माननीय राष्ट्रपति महोदय एम केंद्र सरकार का धन्यवाद अर्पित करते हैं। सम्मान समारोह में प्रतिपक्ष नेता पूर्व हाजी अब्दुल सलाम, अकबरी अखाड़े के उस्ताद आरिफ भाई, भाजपा नेता अय्यूब रंगरेज, पूर्व कमिश्नर कालू खान सिलावट, रोडवेज के पूर्व इंस्पेक्टर रफीक रंगरेज, मोहम्मद रंगरेज, हाजी रफीक छिपा, मोहम्मद सलीम अजमेरी, अधिवक्ता रिजवान शेख, मोहसिन रंगरेज, जाकिर रंगरेज, अशरफ पठान, यासीन छिपा, इकबाल छिपा सहित अन्य कहीं मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  विदेशी सरजमीं पर भारत की छाप
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now