खेड़ा वाले बालाजी के लिए पदयात्रा नाचते गाते रवाना हुई भंडारे का हुआ आयोजन


गंगापुर सिटी |उदेई मोड स्थित मनोरथ सिद्ध हनुमान मंदिर से खेड़ा वाले बालाजी धाम टोकसी के लिए पदयात्रा विधि विधान से पूजा अर्चना करके बालाजी महाराज के चित्रपट को रथ में विराजमान करके गाजे बाजे के साथ जयकारा लगाते हुए रवाना हुई आयोजन से जुड़े वेद प्रकाश मंगल ने बताया कि पद यात्रियों का पद यात्रा मार्ग पर सालोदा मोड ओवर ब्रिज के पास पूर्व सरपंच दयाराम मीणा के फार्म हाउस पर बसंत पेट्रोल पंप आदि कई स्थानों पर जलपान में अल्पाहार कराकर स्वागत किया गया पदयात्रा में यात्री बालाजी महाराज के भजनों पर झूमते नाचते गाते चल रहे थे खेड़ा वाले बालाजी धाम पर पदयात्रा पहुंचने पर बालाजी महाराज की महा आरती का आयोजन किया गया तत्पश्चात देर रात्रि तक भंडारे का आयोजन हुआ इससे पूर्व ग्राम टोकसी खेड़ा वाले बालाजी धाम पर हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया बाबा किशन दास महाराज ने बताया कि बालाजी धाम पर प्रातः 8:00 बजे से बालाजी महाराज का अभिषेक करके चोला सिंगार किया गया विद्वान पंडितो द्वारा यज्ञ हवन आदि का आयोजन कराया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश चंद शर्मा पंडित गोविंद प्रसाद शर्मा भक्त देवी चरण गर्ग अशोक शर्मा संट गुरु दयाराम पूर्व सरपंच वेद प्रकाश मंगल द्वारका प्रसाद कुलदीप अग्रवाल गोपाल लाल मदन मोहन कैलाश चंद रामावतार महोली जगदीश प्रसाद खंडेलवाल अनुराग गर्ग राहुल अग्रवाल जगदीश प्रसाद जीरोता आदि सहित सैकड़ो महिला पुरुष व आसपास के गांव के भक्तजन शामिल हुए|


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now