बयाना 10 सितंबर । सिकंदरा भैरव धाम भक्त मंडल की ओर से मंगलवार को ध्वज पताकाओं और झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई। कस्बे के बामड़ा हनुमान मंदिर पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद मंदिर महंत सुमरन सिंह के सानिध्य में शहर के प्रमुख बाजारों में होकर बैंडबाजों के निकली शोभायात्रा में श्रद्धालु भजनों पर नाचते-गाते भैरवनाथ के जयकारे लगाते हुए चले। भक्त मंडल के सदस्यों ने बताया कि भादों की सप्तमी पर हर साल सिकंदरा भैरव धाम पर मेला भरता है। जिसमें हर साल बयाना से भक्त मंडल के लोग पदयात्रा के साथ भैरव धाम पर पहुंचते हैं। जहां महंत सुमरन सिंह के सानिध्य में निशान चढ़ाकर दोपहर को भंडारा होगा। इस अवसर पर बंटी शर्मा, पिंटू धाकड़, गोकुल गुप्ता, भागीरथ शर्मा, दिनेश शर्मा, धूजीराम गुप्ता, राजू, कृष्णा, मनीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।