धोलागढ व केलामाता की पदयात्रा रवाना माता के जयकारों से गूंजा शहर


धोलागढ व केलामाता की पदयात्रा रवाना माता के जयकारों से गूंजा शहर

डीग। अमरदीप सैन। 1 जनवरी। डीग शहर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के अवसर पर कामां गेट डीग से मां धौलागढ़ की 35 वीं एवं नई सड़क डीग से मां केला देवी झील का बाड़ा के लिए 4 दिवसीय पदयात्रा बैंड बाजों के साथ रवाना हुई। इस दौरान डीग शहर माता के जयकारों से गूंज उठा। दोनों पदयात्राओं का जगह – जगह भक्तों द्वारा मां केला देवी एवं मां धौलागढ़ की आरती उतारते हुए भव्य स्वागत किया गया और हर जगह पुष्प वर्षा की। यात्रा में महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर मंगल गीत गाती हुई चल रही थी। इस अवसर पर शिब्बो भगत जी, कुन्ज बिहारी, ललतेश, भारत, सैनीचन्नो गुर्जर, इन्दर कसेरा, बालकिशन मुजेरा, गणेश जैन, राजू काका, गोल्डी टकसालिया सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष भक्त उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  एकलव्य आवासीय स्कूल में किया पौधारोपण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now