पदयात्रा पहुंची बरसाना,राधारानी के किए दर्शन


पदयात्रा पहुंची बरसाना,राधारानी के किए दर्शन

कामां। एकादशी के अवसर पर रविवार को नव युवक मंडल द्वारा कामा पंचायत गोपालजी मंदिर से श्रीजी लाडली बरसाना धाम के लिए 170 यात्री पदयात्री पैदल घने कोहरे में कामा से बरसाना पहुंचे। बरसाना पहुंचने के बाद बरसाना की परिक्रमा कर श्री राधारानी लाडली सरकार के दर्शन कर बरसाना से वापिस बस से कामां पहुंची। इस दौरान पदयात्रियों के द्वारा डीजे के धुन पर नाचते गाते व भजन गाते हुए बरसाना पहुचे।
डीजे की मीठी मीठी धुन व भजन पर सभी यात्री नाचते गाते गए।


यह भी पढ़ें :  28 वें महारानी किशोरी महिला कुश्ती दंगल का हुआ समापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now