बड़ी उदेई ग्रामीण क्षेत्र से कुशालगढ़ बाबा श्याम मंदिर पहुंची पदयात्रा


बड़ी उदेई ग्रामीण क्षेत्र से कुशालगढ़ बाबा श्याम मंदिर पहुंची पदयात्रा

गंगापुर सिटी। पंकज कुमार शर्मा। श्रावण मास के अंतर्गत अधिक मास पावन धार्मिक मास माना जाता है जिसके अंतर्गत धार्मिक कार्यों का अत्यधिक महत्व माना जाता है गंगापुर शहर में नवनिर्मित कुशालगढ़ बाबा श्याम के प्रति आस्था लोगों में उमड़ रही है इसी के अंतर्गत गंगापुर शहर के पास स्थित बड़ी उदेई ग्रामीण क्षेत्र से धार्मिक दर्शनार्थियों की पदयात्रा मंगलवार को नहर रोड स्थित कुशालगढ़ बाबा श्याम मंदिर पहुंची। इस उक्त पदयात्रा का शुभारंभ बड़ी उदेई ग्रामीण क्षेत्र में स्थित कैलादेवी मन्दिर से हुआ। पदयात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी व भाजपा सदस्य हेमंत शर्मा रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रुप में बहादुर सिंह भाजपा सदस्य, एवम पार्षद गोविंद पाराशर सहित गांव के पंच पटेल रहे। इस अवसर पर समाजसेवी व भाजपा सदस्य ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से धर्म के प्रति आस्था की भावना का संचार होता है। उक्त पदयात्रा के शुभारंभ के दौरान भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र जैसावत ,श्याम चंदेल ,धर्मेंद्र सैनी सहित ग्रामीण क्षेत्र के हजारों महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Hemant Kumar Sharma, BJP Leader, Gangapur City, Rajasthan


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now