सवाई माधोपुर 26 अप्रैल। सर्व हिन्दू समाज सवाई माधोपुर द्वारा गुरूवार देर रात पहलगांव में आतंकी हमले की भेंट चढ़े मृतकों को श्रृद्धांजलि दी गई। जिसके अंतर्गत सभी हिन्दू समाज बंधुओं ने अंबेडकर सर्किल पर कैंडल मार्च के साथ 2 मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इस अवसर पर हिंदुस्तान शिवसेना के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंधी ने कहा कि आतंकियों ने हमले के साथ ही भारत की संप्रभुता को भी चुनौती दी है। मारने से पहले धर्म पूछना एक लक्षित हिंसा को दर्शाता है और इसमें पाकिस्तान की प्रत्यक्ष व परोक्ष संलिप्तता है। जिसके माध्यम से आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस अवसर पर मोहन लाल कौशिक, हरिसिंह नाथावत, मूलसिंह राजावत, दानेंद्र शर्मा, रामपाल बालोत, मुकेश योगी, श्रीराम शर्मा, सीताराम शुक्ला, बंटी शर्मा, शेट्टी जैन, आशुतोष शर्मा, बंटी साहू, कौशल धाकड़, खेमू, गोविंदा, मोहित राणा, राहुल शर्मा, विवेक चौधरी, नीतेश, विकास चौधरी, सिद्धार्थ, बृजेश योगी, विवेक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।