पुलवामा हमले में शहीद हुए 44 जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की


विश्व हिंदू परिषद की मातृ शक्ति बहनों द्वारा दयानंद आश्रम में राती तलाई में पुलवामा हमले में शहीद हुए 44 जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की

कुशलगढ़| विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की मातृ शक्ति बहनों द्वारा दयानंद आश्रम में राती तलाई 2019 में आज ही के दिन 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए 44 जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें देश के शहीदों के बारे में मिथिलेश कौशिक ने महिलाओं को समझाया कि दो बच्चों की नहीं तीन बच्चों की जरूरत है एक-एक के बेटा राष्ट्र के नाम होना चाहिए जिसमें विभागीय मिथिलेश कौशिक जिला बल संस्कार साधना देवड़ा संध्या रस्तोगी शशि कटारा चंदा सिंह प्रतिभा जैन सीमा दवे लव कुमार शास्त्री जी कोमल आश्रम के सभी छात्र उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  दिगंबर जैन सोशल ग्रुप का जल सेवा अभियानज; जलसेवक सम्मान समारोह शुक्रवार को
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now