खेत में काम करते समय करंट लगने से युवा कृषक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Support us By Sharing

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौपा

बयाना 13 सितंबर। अपने खेतों में काम करते समय करंट की चपेट में आने से एक युवा कृषक की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक युवा कृषक बयाना निवासी 30 वर्षीय डालचंद पुत्र पूरन सिंह गुर्जर बताया है। जिसे करंट लगने पर बयाना के अस्पताल लाया गया ।जहां उसे चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पुलिस भी पहुंची और मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक के भाई संतोष गुर्जर ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया है कि उसका बड़ा भाई डालचंद शुक्रवार को गांव नगला सिंघाड़ा स्थित अपने खेतों पर पशु चारा लेने गया था। इसी दौरान खेत में काम करते समय करंट की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।


Support us By Sharing