करछना के नरैनी में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा एक की मौत, मासूम बेटे के सिर से छिन गया बाप का साया


दादा की अर्थी को कंधा देने जा रहे केचुहा निवासी सूरज मिश्रा की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत

प्रयागराज। मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला करछना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा केचुहा का है,जहां सूरज और उसका भाई चंदन के दादाजी की देहांत बीते दिन दिनांक 14 जून 2023 को हो गई थी जिसकी अर्थी को कंधा देने आज सुबह 10 बजे शहर से गांव जा रहे सूरज की नरैना पहुंचते ही सड़क हादसे में मौत हो गई।आपको बता दें कि सूरज और चंदन दोनों भाई हैं और प्रयागराज शहर में नौकरी करते थे दादाजी की मौत की सूचना पाकर सुबह ही दोनों घर के लिए निकले थे। नरैना पहुंचते ही गाड़ी पर से सूरज का नियंत्रण हट गया और घटना घट गई,जिसमें सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे चंदन और कुछ लोग लेकर साथी हॉस्पिटल कुशगढ़ पहुंचे जहां डॉक्टर ने हालत नाज़ुक देख chc करछना के लिए रेफर कर दिया उसके बाद सीएससी करछना पहुंचते ही सूरज को वहां के डाक्टरों ने मेडिकल हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया जहां पहुंचते-पहुंचते ही सूरज की मौत हो गई और डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।उसके बाद सूरज के शव को उनके पैतृक गांव केचुहा लाया गया जहां परिवार में कोहराम मच गया। एक ही परिवार में दो- दो शव को देख गांव में भी मातम पसर गया सूरज की शादी अभी लगभग डेढ़ साल पहले ही हुई थी और एक मासूम सा बच्चा भी है, सूरज दो भाइयों में सबसे बड़ा था और घर की पूरी जिम्मेदारी उसी के ऊपर थी अब परिवार पर भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है इसे सूरत के पिता ने शासन और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें :  बाइक सवार दबंगों ने गाड़ी रोककर भाजपा नेता की कर दी पिटाई

R. D. Diwedi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now