‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत विद्यालय मे करवाई चित्रकला प्रतियोगिता

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा 26 सितम्बर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान मे स्वामी विवेकानंद युवा मंडल गंगापुर सिटी से जुड़े माय भारत वॉलिंटियर्स ने स्वच्छता श्रमदान के साथ साथ स्वच्छता पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl इस क्रम मे युवा मंडल अध्यक्ष रिजुल गर्ग ने बताया की इस आभियान के तहत 17 सितंबर से लगातार युवाओं द्वारा विभिन्न संस्थाओं, विद्यालय, महाविद्यालय एवं पार्को मे वेस्ट प्लास्टिक एकत्रित कर व स्वच्छता श्रमदान करके स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा हैl इस दौरान आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कई बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दियाl इस अवसर पर मुख्य अतिथि रही प्रधानाचार्या राजेंद्री मीना ने कार्यक्रम के प्रति अपने उद्बोधन में कार्यक्रम एवं युवा टीम की बहुत ही प्रशंसा की और बताया की स्वच्छता तो अपने स्वभाव में होनी चाहिए साफ सफाई नहीं होगी तो कोई भी व्यक्ति स्वस्थ नहीं रह पाएगा बीमारी उत्पन्न होगीl इसीलिए बलिकाओ को प्रेरित किया आप अपने स्वयं मे परिवार मे और विद्यालय मे सफाई जरूर रखे उससे पता चलता है की यहां कितना स्वच्छ वातावरण एवं कितना अनुशासन हैl यह प्रेरणा लेकर जाएं जीवन में स्वच्छता रखनी है और दूसरों को भी जागरूक करना हैl उप प्रधानाचार्या अर्चना अग्रवाल ने भी बालिकाओं को प्रेरित किया और अंत में विद्यालय की सभी बालिकाओं एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपत लीl प्रतियोगिता में जिन्होंने स्थान प्राप्त किया उसमें प्रथम वंशिका चतुर्वेदी द्वितीय रंजीता कुमारी व संजना सोनी तृतीय स्थान पर रही सभी को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गयाl मंच संचालन वेद प्रकाश गुप्ता ने कियाl कार्यक्रम मे वार्ड पार्षद गौरव मंगल, राहुल जागा, खेमराज गुप्ता, पायल मीना, दिव्या गुप्ता, हेमलता जागा सहित विद्यालय स्टाफ मे अजय कुमार मीना, कुसुम गुप्ता, प्रियंका सैनी एवं कई बालिकाएँ शामिल रही l


Support us By Sharing