रणथम्भौर की जैवविविधता पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
सवाई माधोपुर 29 नवम्बर। राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय द्वारा 29 नवम्बर को रणथम्भौर नैशनल पार्क की जैवविविधता पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में त्रिनेत्र बाल गृह अनाथ आश्रम, सवाई माधोपुर के सहयोग से लगभग 35 बच्चों ने भाग लिया।
इस दौरान समस्त प्रतिभागियांे ने बहुत ही अर्थपूर्ण तरीके से रणथम्भौर नैशनल पार्क की जैवविविधता से जुड़ी हुई पेन्टिंग्स बनाई। संग्रहालय से प्रमोद कुमार कश्यप, आर्टिस्ट एवं रंजीत कुमार बोर, मॉडलर की उपस्थिति में प्रतिभागियों द्वारा मूल्यांकन के उपरान्त निर्णायकों तथा उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार क्षेत्रीय स्तर के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।
अंत में संग्रहालय की वैज्ञानिक – सी, एवं कार्यक्रम की समन्वयक सुस्मिता नामाता, ने डॉ. हरीश चंद्र उपाध्याय, समाजसेवी, त्रिनेत्र बाल गृह अनाथ आश्रम, सवाई माधोपुर एवं उनके प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।