रणथम्भौर की जैवविविधता पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

Support us By Sharing

रणथम्भौर की जैवविविधता पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

सवाई माधोपुर 29 नवम्बर। राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय द्वारा 29 नवम्बर को रणथम्भौर नैशनल पार्क की जैवविविधता पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में त्रिनेत्र बाल गृह अनाथ आश्रम, सवाई माधोपुर के सहयोग से लगभग 35 बच्चों ने भाग लिया।
इस दौरान समस्त प्रतिभागियांे ने बहुत ही अर्थपूर्ण तरीके से रणथम्भौर नैशनल पार्क की जैवविविधता से जुड़ी हुई पेन्टिंग्स बनाई। संग्रहालय से प्रमोद कुमार कश्यप, आर्टिस्ट एवं रंजीत कुमार बोर, मॉडलर की उपस्थिति में प्रतिभागियों द्वारा मूल्यांकन के उपरान्त निर्णायकों तथा उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार क्षेत्रीय स्तर के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।
अंत में संग्रहालय की वैज्ञानिक – सी, एवं कार्यक्रम की समन्वयक सुस्मिता नामाता, ने डॉ. हरीश चंद्र उपाध्याय, समाजसेवी, त्रिनेत्र बाल गृह अनाथ आश्रम, सवाई माधोपुर एवं उनके प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!