इंदिरा गांधी राष्ट्रीय शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत नगर परिषद द्वारा करवाया गया रंग रोगन


हायर सेकेण्डरी विद्यालय की चारदीवारी पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत नगर परिषद द्वारा करवाया गया रंग रोगन

गंगापुर सिटी। जिला मुख्यालय गंगापुर सिटी में राज्य सरकार द्वारा संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत नगरपरिषद गंगापुर सिटी की नवनियुक्त आयुक्त रिंकल गुप्ता, सभापति शिवरतन अग्रवाल के निर्देशन में नगरपरिषद कनिष्ठ अभियंता मानसिंह मीणा, जे टी ए सी एल शर्मा, जे टी ए अभिषेक सैन सहित रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत रंग रोगन का कार्य कर रहे पेंटर इन्द्र की टीम के समस्त कर्मचारियों द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्लॉक बी की चारदिवारी पर अतिसुंदर रंग रोगन का कार्य किया गया है! समाजसेवी व भाजपा विधानसभा मीडिया प्रमुख धनेश शर्मा ने बताया कि उक्त रोजगार गारंटी योजना एवं रंग-रोगन कार्य के संदर्भ में नगरपरिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल एवं नवनियुक्त आयुक्त रिंकल गुप्ता द्वारा कहा गया कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसके अंतर्गत राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरपरिषद क्षेत्र में स्थित कई सार्वजनिक स्थलों पार्क,चिकिसालय,मिनी सचिवालय सहित अनेक स्थलों पर स्वच्छता अभियान,रंग रोगन सहित अनेक करवाये जा रहे हैं और भविष्य में भी इसी प्रकार उक्त योजना के माध्यम से नगरपरिषद प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की सहायता से सार्वजनिक कार्यों को संपन्न करने का प्रयास करवाया जाएगा


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now