नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में भी भाजपा व ए बी वी पी कार्यकर्ताओं ने पहलगांव में आतंकियों द्वारा मारे गए निर्दोष लोगों के लिए जहां दो मिनट का मौन धारण कर मोमबत्ती जलाकर श्रदांजलि दी।
वही भारत सरकार से अपील की ऐसे दरिंदों को फाँसी दी जाये और चौराहा में लाकर गोली मार देनी चाहिए और इनकी लाश पाकिस्तान को भेज देनी चाहिए। श्रदांजलि अर्पित करने वालों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए और भारत माता की जय कारों से गुंजायमान रही सरोवर नगरी। इस मौके पर भाजपा नेता अरविंद पडियार, पूर्व मंडल अध्यक्ष आनन्द बिष्ट समेत दर्जनों लोग शामिल थे।