पालनहार योजना लाभार्थी उत्सव कल
सवाई माधोपुर 1 जुलाई। पालनहार योजना का लाभ देने के लिए सोमवार को लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तर पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर में आयोजित किया जाएगा। साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रम राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, रामसिंहपुरा में 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे आयोजित होगा।
राज्य सरकार द्वारा पालनहार योजना के अन्तर्गत कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों एवं अनाथ बच्चों के पालन-पोषण, शिक्षा आदि की व्यवस्था संस्थागत नहीं की जाकर समाज के भीतर ही बच्चे के निकटतम रिश्तेदारध्परिचित व्यक्तिध्वयस्क भाई अथवा बहन को पालनहार बनाकर उनकी देखभाल, पालन-पोषण के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। पालनहार योजना में 0-6 आयु वर्ग के अनाथ बच्चों को मिलने वाली सहायता राशि 500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह एवं 6- 18 आयुवर्ग के अनाथ बच्चों के लिए 1000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह की गई है। शेष अन्य सभी श्रेणी के 0 से 6 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए प्रतिमाह दी जाने वाली 500 रुपये की सहायता को बढ़ाकर 750 रुपये प्रतिमाह तथा 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग को देय 1000 रुपये प्रतिमाह को बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह की गई है। जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित विभागीय अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहेंगे।