सूरज पोल चौराहे पर केनोपी लगा कर विवाह के पेम्पलेट वितरण किये


कुशलगढ़|उदयपुर में समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामुहिक विवाह समिति के संत एच आर पालीवाल के सानिध्य मे 26 मार्च को उदयपुर के सूरजपोल चौराहे पर स्थित बाबूलाल शर्मा के गुड़िया ट्रैवल्स ऑफिस के बाहर प्रात: 11 बजे से सांय: 6 बजे तक ग्यारहवें वे सामुहिक के प्रचार प्रसार हेतु केनोपी लगाई गई। समिति के रणधीर मिश्रा ने बताया कि केनोपी पर विष्णु शंकर पालीवाल, प्रकाश भावसार, बाबूलाल शर्मा, शरद भारद्वाज, विजय खटिक ने अपनी-अपनी सेवायें दी। समिति के बांसवाड़ा प्रभारी नवनीत त्रिवेदी के अनुसार 27 मार्च गुरुवार को यूनिवर्सिटी रोड,बेकनी पुलिया पर प्रात:10 बजे से सांय: 6 बजे तक केनोपी लगाई जायेगी। वहाँ यूनिवर्सिटी रोड के समिति के कार्यकर्ता सेवायें देंगे।


यह भी पढ़ें :  विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ ने मनाया फागोत्सव
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now