भीलवाड़ा| ट्रस्ट द्वारा महिला बचत बैंक चलाने की घोषणा हुई । कोली समाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह अठारहवां स्नहेमिलन भोज 5 जनवरी 25 रविवार सुबह 10 बजे से 1 बजे तक जोगनिया माता कुवाड़ा धाम पर आयोजित किया गया जिसने सत्र 2024 में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा में 60% से अधिक प्राप्तांक छात्र छात्राओं और खेल प्रतिभाओं का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान करके भोजन करवाया गया ।
साथ ही महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन द्वारा शक्ति पीठ मां जोगनिया धाम को दंडवत प्रमाण करके ढोक लगाई गई कोली समाज के पंचों द्वारा केसरिया साफा बंधवाकर महामंडलेश्वर हंसराम जी का सम्मान किया गया ।
सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन ने छात्र छात्राएं को आशीर्वाद स्वरूप आव्हान किया कि पढ़ लिखकर समाज के हर क्षेत्र में नाम रोशन करे । केवल सरकारी सेवा में जाने का लक्ष्य ना होकर जहां भी कार्य करे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएं और भारतीय संस्कृति और संस्कारों के जागरूक रहकर उनका अनुसरण करे साथ ही समाज के पांचों को भी आगाह किया कि धर्म संस्कृति को बचाने के लिए समाज के पंच मोतबीर आगे आए और सहयोग लेने में संकोच नहीं करे ।
हंसराम द्वारा छात्र छात्राओं को नोट बुक और पेन उपहार स्वरूप दिए गए । साथ ही जोगनिया माता जमीन के विकास कार्यों हेतु ढाई लाख रुपए नकद सहयोग देने की घोषणा की
अध्यक्ष ओम प्रकाश सुनारिया ने बताया कि स्नेहमिलन भोज के अठारहवां वर्ष होने से कशाहपुरा पुर बनेड़ा, जावद , जहाजपुर आदि गांव के पंचों ने भाग लिया
कोषाध्यक महेंद्र गेंडावध ने बताया कि स्नेहमिलन में समाज की संपतियों पर ट्रस्ट की संचित निधि से नवनिर्माण मरम्मत पंचायत भवन के जीर्णोद्धार कार्य के प्रस्ताव रखे जिसे समाज ने स्वीकार किए
। साथ की सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने और शादी विवाह में कम खर्चे करने के लिए एकल विवाह योजना के प्रचार प्रसार करने कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने और तकनीकी शिक्षा में नए अवसर और महिला बचत बैंक बनाने के लिए कार्य योजना बताई ।
कार्यक्रम में जोगनिया माता के पुजारी राजेश कसौडिया ,
रामलाल तलाया , लादु लाल बछापरिया, भंवर लाल खोरवाल, रणजीत खंडवाल, मोतीसिंह मंडिया भेरू लाल लोरवाडिया, चम्पा लाल , सीताराम बछपरिया रामलाल सोनू सुनील राकेश , बाबूलाल खोरवाल किशन लाल , हरि नारायण , रमेश चंद्र सुनारिया, देवी लाल चंदन सिंह ,मोहन लाल रुवासिया , आदि सदस्यगण उपस्थिति थे