गोशाला के साथ पंचगव्य चिकित्सा एक बेहतर कार्य है, इससे दवा निर्माण का कार्य बढेगा: के जी तोषनीवाल


माधव गौशाला में हुआ पंचगव्य चिकित्सा अतिथि आवास गृह का भूमि पूजन, पूर्ण सुविधा युक्त बनाये जाएंगे कमरें

भीलवाडा। परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से गौ माता की सेवार्थ पंचगव्य चिकित्सा अतिथि आवास गृह का भूमि रविवार को रामनवमी पर्व पर सुबह 9.15 किया गया। संस्थान के अध्यक्ष डीपी अग्रवाल एवं सचिव सत्यप्रकाश गगड़ ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं उद्योगपति दुदाधारी मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल तोषनीवाल ने कहा कि गोशाला के साथ पंचगव्य चिकित्सा एक बेहतर कार्य है। इससे दवा निर्माण का कार्य बढेगा। विशिष्ट अतिथि समाज सेवी श्रीगोपाल राठी ने कहा कि संस्थान का अभी और प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है। इसमे हमारा पुरा सहयोग रहेगा। आने वाले समय में संस्कृत का अध्यापन कराएंगे तो निश्चित रूप से यह अति उत्तम रहेगा। राष्ट्रीय सेवक संघ के प्रचारक व माधव गौशाला के संस्थापक सुरेश भाई ने कहा कि हमारी कल्पना थी कि गायों के बीच कृष्ण भगवान हो और उनके बीच गायें हो ऐसा हमने प्रयास किया जो सफल हुआ। डीपी अग्रवाल ने कहा कि अतिथि गृह में 40 लाख की लागत से 4 कमरें पूर्ण सुविधा युक्त बनाये जाएंगे। आर्किटेक्ट धैर्य जैन इस कार्य को देखेंगे। इस अवसर पर मनीष बहेड़िया, मधुसूदन बहेड़िया, गणेश सुथार, दिनेश विजयवर्गीय, श्रवण सेन, कैलाश डाड, सत्यप्रकाश गगड़, हेमंत शर्मा, मदन धाकड़ मौजूद थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now