पंचाल समाज चोदह चोखरे का 13 वां प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ समापन
सज्जनगढ़, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: उपखंड के गांव डूंगरा छोटा में पंचाल समाज चौदह चोखरो का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ संपन्न, पंचाल समाज चोदह चोखरे, त्रिपुरा सुंदरी ट्रस्ट मंडल के मीडिया प्रभारी संजय पांचल में बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह के सभापन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में अशोक पंचाल बड़ोदिया पूर्व ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष ,एवं अध्यक्षता कांतिलाल पंचाल डूंगरा छोटा ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में धूलजी जी भाई बागीदौरा ,नारायण जी बडोदिया, प्रताप जी मंगेड, राजेंद्र जी घाटोल, एवं समस्त मार्गदर्शक मंडल चोदह चोखरो के अध्यक्ष महोदय विशिष्ट तिथि के रूप में उपस्थित रहे, सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों ने द्वीप प्रजलन कर कार्यक्रम का आगाज किया , इश वंदना प्रवीण पंचाल डुंगरा ने प्रस्तुत की,मेजबान मयोड चोखरे के द्वारा समस्त मनचासीन अतिथियों का का दुपट्टा और पगड़ी पहनकर स्वागत किया गया ,कार्यक्रम संयोजक भरत पंचाल डूंगरा ने समस्त मंचासीन अतिथियों एवं समस्त आगंतुक मेहमानों का शब्द सुमन द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित गणेश लाल जी पुनाली, जयंतीलाल जी गोपीनाथ का गड़ा , कांतिलाल जी डूंगरा,अशोक जी बडोदिया ,अंबालाल जी बांसवाड़ा , सुंदरलाल, देवीलाल डूंगरा एवं नव नियुक्त अध्यापक सेजल सज्जनगढ़, जुगनू बडोदिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया, चोदह चोखरे के शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी ईश्वर लाल पंचाल बोरी ने दो दिवसीय कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और समस्त प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किया ,जिसके तहत प्रथम व द्वितीय क्रमशः रहे सामान्य ज्ञान जूनियर में लक्षित सज्जनगढ़ मयोड प्रथम रहे, मानव पथोक ,मिलन खमेरा , सामान्य ज्ञान सीनियर में प्रथम अमन खमेरा आशुतोष कुशलगढ़ मयोड रहे, कविता पाठ जूनियर में मुद्रीवा लोहारया मिहान पथोक रहे, कविता पाठ सीनियर में प्रथम केवल केवल्य गोपी नाथ का गड़ा परतापुर, लक्षिता पारसोला , एकाभिनय वैदेही डूंगरा मयोड, भावेश परसोला , विचित्र वेशभूषा में नीर्वी बांसवाड़ा, हेतल डुंगरा मेयोड , सुगम संगीत भावेश सज्जनगढ़ मयोड एवं हार्दिक सागवाड़ा, आशु भाषण विरल बोरी, नेहा परतापुर, मेहंदी प्रतियोगिता में निधि परसोला, प्रंजल्य सज्जनगढ़,।
इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में दसवीं बोर्ड में प्रथम भूमि तारपोट 98*33%, जय परतापुर 98.17%, दसवीं सीबीएसई में प्रथम आदित्य सागवाड़ा 91% दर्शील सागवाड़ा 90 %, कक्षा 12वीं कला वर्ग में खुशी प्रतापपुर 96%, ईशा डूंगरपुर 90% 12वीं विज्ञान वर्ग में प्रथम विरल पथोक 91*50%, वीधानसू खड़क 91%, 12th वाणिज्य वर्ग में हर्ष बेताली प्रथम 91*80% दक्ष डूंगरपुर 86*80%, सीबीएसई 12वीं प्रथम यमन सागवाड़ा 87*20%, रिकीन राज 79*40%, स्नातक कला में प्रथम लविश बेताली 87*70%, प्रियल बांसवाड़ा 78*, स्नातक विज्ञान वर्ग में प्रथम दृष्टि बांसवाड़ा 82*50%, उर्वशी परतापुर 82.11%, वाणिज्य वर्ग में प्रथम उर्मित खड़क 71*12%रहे, स्नातकोत्तर में प्रथम हर्षित डूंगरपुर 76*28%, चिराग चोरासी 71% रहे, इसी क्रम में खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में विजेता टीम लोहारिया उपविजेता तारपोट रहे, रसा कसी में विजेता मयोड रहे एवं उपविजेता लोहारिया ,बैडमिंटन पुरुष वर्ग में विजेता यश बेताली, उप विजेता जिज्ञासु कुशलगढ़ मयोड रहे, बैडमिंटन महिला वर्ग में विजेता बीया कुशलगढ़ मयोड, उपविजेता संतोष पथोक रहे, और साथ में ही 1 जनवरी 2023 से 30 दिसंबर 2023 तक 51 समाज की प्रतिभा जिनका इस वर्ष राजकिय सेवा में चयन हुआ उनका भी सम्मान किया गया एवं इसी वर्ष जिनका सेवा निवृत्ति हुई उनका भी सम्मान किया गया, साथ में ही रामचंद्र भारतीय बांसवाड़ा, महेश माही बांसवाड़ा दिनेश पंचाल डूंगरपुर साहित्य के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने हेतु समाज जन के द्वारा इनका भी सम्मान किया, मंचासीन अतिथियों द्वारा समस्त विजेता और उपविजेता टीमों को एवं साहित्यिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिन्होंने भी प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया उन सबको सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित कारीलाल , दिनेश, अंबालाल ,ट्रस्ट मंडल की समस्त मार्गदर्शक मंडल, ट्रस्ट मंडल की समस्त कार्यकारिणी के पदाधिकारी, चौदह चोखरो के अध्यक्ष महोदय और उनकी कार्यकारिणी एवं समस्त प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं उनकी कार्यकारणी एवं पंचाल समाज चोदह चोखरो के समस्त वरिष्ठजन युवा ,मातृशक्ति उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन महामंत्री नटवर पंचाल लिखी ने किया एवं आभार व्यक्त मीडिया प्रभारी संजय पंचाल डूंगरा ने किया।