कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। डूंगरा छोटा में पंचाल समाज द्वारा विश्वकर्मा जयंती मनाई गई धूमधाम से, पंचाल समाज 14 चोखरो के मीडिया प्रभारी संजय पंचाल ने बताया कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी विश्वकर्मा जयंती बड़े धूमधाम से बनाई गई ,प्रातः 10:00 बजे समस्त समाज जन एवं मातृ शक्ति मंदिर परिसर में उपस्थित हुए ,सर्वप्रथम तीनों मंदिरों के त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर और शिव पार्वती परिवार मंदिर की पूजा अर्चना की और मंदिर को सजाया गया फूलों द्वारा ,समाज द्वारा मुख्य जजमान के रूप में अंकित पिता बुद्धिलाल पंचाल डूंगरा छोटा रहे, भगवान विश्वकर्मा के यज्ञ का आगाज 12:00 किया, गांव के समस्त नव दंपतियों ने भी यज्ञ में अपनी आहुतियां प्रदान की,मातृ शक्ति द्वारा पूरे दिन भजन कीर्तन किया गया ,पंडित लोकेश जी भट टीम द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना और यज्ञ की करवाया गया, शाम 5:00 बजे पूर्णावती तत्पश्चात आरती की गई, आरती के पश्चात सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया, तत पश्चात पांचाल समाज डूंगरा के द्वारा मयोड चौखरा अध्यक्ष प्रदीप पंचाल और सुरेश, गिरीश, पवन, सुभाष, पंकज, मुकेश केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत किया गया, संपूर्ण कार्यक्रम हर्ष और उल्लास के साथ में धूमधाम से कार्यक्रम बनाया गया , उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम में ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष कांतिलाल पंचाल ,इकाई अध्यक्ष देवचंद, बाबूलाल, महेश , भरत ,बुद्धि लाल ,कृष्णकांत ,कृष्णकांत ,पवन ,अशोक ,प्रवीण , बाबूलाल कुशलगढ़,मनसुखलाल, जयशंकर , दशरथ,एवं विश्वकर्मा नवयुवक मंडल , पंचाल समाज डुंगरा छोटा उपस्थित रहा , समस्त व्यवस्थाओं को विश्वकर्मा नवयुवक मंडल ने संभाला, उक्त जानकारी संजय पंचाल द्वारा दी गई।