पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जसराम मीणा का मेला समिति द्वारा किया गया सम्मान

Support us By Sharing

युवा दिलों की धड़कन एवं सभी पार्टियों के आमजन में चहेते बनते जा रहे हैं जसराम मीणा,

उनियारा । देवली उनियारा जैसे-जैसे विधानसभा उप चुनाव-2024 नजदीक आते जा रहे है, लगातार सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों द्वारा विधायक उम्मीदवार नजर आ रहे है, देवली उनियारा में सर्वे में लगातार युवाओं का मत ज्यादा लिया जा रहा है। जिस हिसाब से आजकल चुनाव हो रहे है,उस हिसाब से युवाओं का सर्वें अपने आप में बहुत महत्व रखता है, क्योंकि आज का जमाना युवा मतदाताओं पर निर्भर रहता है। इसी कड़ी में जो एक युवा नाम लगभग सभी पार्टियों की मंत्रणा में नजर आ रहा है वो है जसराम मीणा जो की वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि उनियारा भी है। आपको बता दे जसराम मीणा मूलतः टोंक जिले के उनियारा तहसील क्षेत्र के हेदरीपुरा पंचायत गाँव के निवासी है। जसराम मीना देवली उनियारा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की कांग्रेस पार्टी से दावेदारी जता रहे हैं जसराम मीणा कांग्रेस पार्टी के अग्रिम संगठन एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। जो वर्तमान में युवा कांग्रेस जिला महासचिव एवं पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भी है। जो देवली उनियारा विधानसभा उप चुनाव में भी स्थानीय नेता के रूप में भी कार्य भी कर रहे हैं टिकट की मांग कर रहे,छात्र राजनीति से शुरूआत करने वाले हैदरीपुरा निवासी जसराम मीणा (जस्सू) भी राजनीति में है सक्रिय कांग्रेस पार्टी में लगातार जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए कर रहे हैं कार्य। इस दौरान तीन दिवसीय मेला का आयोजन ग्राम पंचायत पचाला में चल रहा है मेले में श्री हाड़ा जी महाराज के लक्खी मेले में जसराम मीना ने शिरकत की जसराम मीणा ने पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि के रूप में पांच लाख रुपये का सहयोग किया। मेला समिति द्वारा जो मान सम्मान दिया उसके लिए सभी ग्रामवासियों का हार्दिक आभार जताया। जसराम को पसंद करने में मुख्य भूमिका क्षेत्र के युवाओं द्वारा निभाई जा रही है। इसके अलावा अगर सामाजिक सेवा के तौर पर देखा जाये तो मीणा द्वारा कोरोना काल में सैकड़ों गरीब परिवारों व आमजन को निशुल्क खाद्य सामग्री अपने निजी स्तर से बांटी गई। इसके अलावा हर जगह हर समय हर कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति समाजसेवी के रूप जसराम मीणा ने हर जगह दर्ज करवाई है। इनके युवा समर्थक हर जातिगत भेदभाव को भुलाकर सच्चे तन मन धन व जोश के साथ इनके साथ रहते है। युवाओं से लेकर बड़े बुजुर्ग के बीच इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जो भी युवा इनको फेसबुक पर भी मैसेज करके अपनी समस्या बताता है तो उसका भी त्वरित समस्या समाधान करवाने का प्रयास करते है तथा मिलनसार सेवाभाव से हमेशा आमजन की सेवा में तत्पर रहते हैं। देवली उनियारा विधानसभा उप चुनाव टिकट की मांग कर रहे छात्र राजनीति से शुरूआत करने वाले हैदरीपुरा निवासी जसराम मीणा (जस्सू) भी राजनीति में है सक्रिय कांग्रेस पार्टी में लगातार जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं। जो जसराम मीना देवली उनियारा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की कांग्रेस पार्टी से दावेदारी जता रहे हैं।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!