राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आँजना में पंचायत स्तरीय निपुण मेला संपन्न

Support us By Sharing

कुशलगढ| प्रखर राजस्थान अंतर्गत आज ग्राम पंचायत स्तरीय निपुण मेले का कार्यक्रम अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज जैन के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार दर्जी की अध्यक्षता अनिल पण्ड्या राकेश पाटीदार शैलेश उपाध्याय के विशिष्ट अतिथियों में संपन्न हुआ। पंचायत अधीनस्थ 8 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने निपुण मेले में भाग लेते हुए शिक्षण अधिगम सामग्री यथा चार्ट-पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता कहानी वागडी गीत म्यूजिकल चेयर रेस चम्मच-नींबू दौड़ रिश्ते पहचानो प्रतियोगिता निशानेबाजी प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन प्रभारी शिक्षिकाओं रीना जोशी एवं पीनल पण्ड्या ने करवाया। महात्मा गांधी आंजना नरसिंह मंगरी उप्रावि आँजना उप्रावि चंदनपुरा प्राथमिक विद्यालय महादेव का टांडा उप्रावि संस्कृत रावला पनवा विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुतियां दी ।गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर आज दोनों की प्रतिमाओं को माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।अतिथि के रूप में कुशलकोट से राजेंद्र कुमार जोशी वरिष्ठ अध्यापक ने वागडी कविताओं से कार्यक्रम में समा बांधा प्राध्यापक अनिल पण्ड्या ने जादूगर के करतब बताएं । इस अवसर पर आयुषी पण्ड्या लुभानी पण्ड्या मणिलाल डामोर मेनका पण्ड्या सरोज शाह नरेंद्र भट्ट हितेश पंड्या प्रगति भारद्वाज हिना पाटीदार पुष्पा उपाध्याय चंपा डामोर रमिला दोसी मंजुला डामोर सहित पंचायत प्रारंभिक शिक्षा के सम्मानित शिक्षक महानुभव एवं छात्र-छात्रा में उपस्थित थे। छात्रा देवयानी पाटीदार ने संविधान की प्रस्तावना को हिंदी और अंग्रेजी में कंठस्थ सुनाया। हंसिता वैष्णव ने शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत किया गया। ये जानकारी अनिल पंड्या ने दी।


Support us By Sharing