उनियारा उपखंड कि ग्राम पंचायत अलीगढ़ में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई

Support us By Sharing

उनियारा उपखंड कि ग्राम पंचायत अलीगढ़ में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा ने स्थाई समाधान के दिए निर्देश,

रोगियों के परिजनों एवं ग्रामीणों ने चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं एएनएम के रिक्त पदों को भरने की गुहार लगाई

चौरु/उनियारा। अशोक कुमार सैनी। जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में गुरुवार को उपखंड उनियारा की ग्राम पंचायत अलीगढ़ में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की शिकायत पर जलदाय विभाग के अभियंताओं को कस्बे की पेयजल समस्याओं का स्थायी समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीसलपुर पेयजल प्रोजेक्ट एवं जलदाय विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। जनसुनवाई में परिवादी रूबीना अंसारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति करने,अलीगढ़ ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत में पशुओं को दफनाने के लिए भूमि आवंटित करने, नरेगा कार्य में मेटों का भुगतान करने, रास्तों से अतिक्रमण हटाने,आयुर्वेदिक औषधालय संचालित करने, शिव शक्ति कॉलोनी में सीसी रोड़ का निर्माण करने, कन्हैयालाल एवं श्योजीराम ने नामनांतरण खुलवाने से संबंधित प्रार्थना पत्र दिए। जिला कलेक्टर ने परिवाद से संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।जनसुनवाई के पश्चात जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अलीगढ़ का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी गिरीश कटारिया को निर्देश दिए कि प्रयोगशाला में होने वाली जांचों की सूची लगाएं। साथ ही, खराब एक्स-रे मशीन को सही कराने के निर्देश दिए। इस दौरान रोगियों के परिजनों एवं ग्रामीणों ने चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं एएनएम के रिक्त पदों को भरने की गुहार लगाई। अन्नपूर्णा रसोई के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा को काफी अव्यवस्थाएं मिली। वहां लोगों के बैठकर खाना खाने के लिए उचित व्यवस्थाएं नहीं थी। साथ ही, साफ-सफाई भी नहीं मिली। जिसे देखकर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणों ने खाने की गुणवत्ता एवं शुद्धता को लेकर रसोई संचालक की शिकायत की। जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा ने उपखंड अधिकारी को इसकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा समेत समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *