पंचायतीराज शिक्षक संघ ने राज्य सरकार को 11 सूत्रीय मांग पत्र भेजा


पंचायतीराज शिक्षक संघ ने राज्य सरकार को 11 सूत्रीय मांग पत्र भेजा

सवाई माधोपुर। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ जिला शाखा सवाई माधोपुर के दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन के द्वितीय दिवस का विधिवत्त शुभारंभ महात्मा ज्योतिराव फुले सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौथ का बरवाड़ा में गिर्राज प्रसाद वर्मा प्रदेश संयुक्त महामंत्री के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अब्दुल वसीम जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं विशिष्ट स्थिति कन्हैया लाल सैनी प्रदेश मंत्री, अर्जुन लाल बैरवा प्रदेश प्रचार प्रचार मंत्री, महेंद्र सिंह आमेरा पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री, भजन लाल वर्मा, पिंकेश बैरागी ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष, मोहसिन खान प्रवक्ता व सह कोषाध्यक्ष, प्रदीप भारद्वाज ब्लॉक अध्यक्ष चौथ का बरवाड़ा व बृजमोहन वर्मा रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम का मंच संचालन भंवरलाल नागर ने किया। सर्वप्रथम खुला सत्र आयोजित कर शिक्षकों की समस्याएं सुनकर मांग पत्र तैयार किया गया। मुख्य अतिथि गिर्राज प्रसाद वर्मा ने कहा की पंचायतीराज शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों की सभी समस्याओं का निस्तारण करवाने के लिए हम कटिबद्ध है, संगठन के अभाव में आप अपनी वाजिब मांग भी नहीं मनवा सकते। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अब्दुल वसीम जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा की पंचायतीराज शिक्षक संघ शिक्षकों के हितार्थ संघर्ष का दूसरा नाम है। प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह चौहान के द्वारा शिक्षकों की मांग के लिए सदैव संघर्ष किया जाता है। प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल सैनी ने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति में निर्देशित शिक्षा व्यवस्था की कई बातों पर आज भी विद्यालयों में वास्तविक रूप से अनुसरण नहीं किया जा रहा है, जिससे विधार्थियों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहे है।

यह भी पढ़ें :  गैर आवासीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

शिक्षकों को बीएलओ सहित समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखा जावे। जिलामंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने बताया की खुले सत्र के दौरान शिक्षकों की मुख्य समस्याएं जिनमें मुख्य रूप से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए स्पष्ट एवं पारदर्शी नीति बनाकर स्थानांतरण करने, शिक्षकों को बीएलओ सहित समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति देने, वाइस प्रिंसिपल के 50% पद सीधी भर्ती से भरने, विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की नियुक्ति करने, शिक्षकों की शैक्षिक सम्मेलनों में उपस्थित की अनिवार्यता करने, तृतीय श्रेणी अध्यापकों की वेतन विसंगति का निस्तारण करने, शिक्षकों के सभी संवर्ग तृतीय श्रेणी शिक्षक, द्वितीय श्रेणी शिक्षक, शारीरिक शिक्षकों एवम् व्याख्याता आदि की डीपीसी करने, पीड़ी मद के शिक्षकों का वेतन सीधे पीईईओ के माध्यम से आहरित करने, ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापित शिक्षकों को ग्रामीण भत्ता देने, शाला दर्पण व अन्य ऑनलाइन कार्य करने हेतु मोबाइल डाटा भत्ता देने, सभी शिक्षकों को ऑनलाइन कार्य हेतु लैपटॉप या टेबलेट देने, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों से अधिशेष शिक्षकों के वेतन का भुगतान रिक्त पद के विद्यालयों से करवाने आदि शिक्षकों की समस्या का मांग पत्र तैयार कर निस्तारण के लिए सरकार को भेजा जाएगा। जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर ने संगठन की मजबूती के लिए नवनियुक्त शिक्षकों को संघ से जोड़ने की बात पर विशेष बल देते हुए सदस्यता अभियान शुरू करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के आयोजक ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने सभी अतिथियों व उपस्थित शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। शैक्षिक सम्मेलन में हरिशंकर गुर्जर प्रदेश सलाहकार रामस्वरूप हल्दुनिया, भुवनेश शर्मा, रमेश वर्मा, दामोदर वर्मा, दलेल सिंह राजावत आदि शिक्षक नेता उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now