पंचकोशी तृतीय दिवस यात्रा चरण पहाड़ी चामण माता मंदिर पहुंची
कामां भगवान श्री कृष्ण की कीड़ा स्थली आदि वृंदावन कामवन पंचकोशी तृतीय दिवस यात्रा सोमवार को वृंदा देवी मंदिर से प्रारंभ होकर गयाकुंड, होकर लुक लुक कुंड, चरण पहाड़ी पहुंची यहां भगवान श्री कृष्ण के क्रीड़ा स्थली मे बने चरणों के पदचिन्हों का दर्शन लाभ कर चामण माता मंदिर पहुंची इस अवसर पर चामण माता मंदिर पर महंत श्यामसुंदर दास अध्यक्ष राधाचरण शर्मा खेमराज मातुकी वालो व समस्त मंदिर समिति के पद अधिकारियों द्वारा यात्रा का स्वागत सम्मान कर प्रसाद वितरण किया गया और वही कथावाचक ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं व उत्पत्ति का वर्णन किया चामड माता मंदिर से पंचकोशी यात्रा भजन कीर्तन करते हुए वृंदारानी मंदिर पहुंची पंचकोशी यात्रा में कस्बे के साथ बाहर से आए हजारों की तादात में भक्तगण मौजूद थे