यात्रा का जगह-जगह कस्बे के धर्म प्रेमियों ने किया स्वागत
कामां आदि वृंदावन कामवन धाम में शनिवार को पंचकोशीय यात्रा का राधावल्लभ जी मंदिर से विधि विधान एवं पूजा अर्चना कर यात्रा का बैंड बाजों के साथ धूमधाम से यात्रा का शुभारंभ किया वही यात्रा का जगह-जगह कस्बा के धर्म प्रेमी लोगों द्वारा स्वागत किया गया यात्रा व्यवस्था आशुतोष कौशिक ने बताया कि पंचकोशीय यात्रा पांच दिवस तक विभिन्न तीर्थ स्थलों पर पहुंचकर उनके दर्शन करेगी प्रमुख तीर्थ स्थलों पर यात्रियों को उनकी उत्पत्ति व महत्व की कथाओं का वर्णन सुनाया जाएगा पंचकोशी यात्रा में हजारों की संख्या में यात्री शामिल है कामां में शनिवार सुबह 9:00 बजे मंदिर श्री राधाबल्लभ जी में संपूर्ण विधि विधान द्वारा पंचकोशीय परिक्रमा का शुभारंभ किया गया कस्बे के हजारों की संख्या में भक्तगण व पुजारी मौजूद रहे यह पंचकोसी परिक्रमा कामा क्षेत्र के विभिन्न तीर्थ स्थलों से होकर 5 दिन तक चलती है इस परिक्रमा में हर वर्ष इसी प्रकार से कस्बे की हजारों महिलाएं पुरुष भाग लेते हैं और भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली कहीं जाने वाली भूमि कामां को कामवन के नाम से भी जाना जाता है बताया जाता है यहां पर भगवान श्री कृष्ण ने अपनी ग्वाल वालों के साथ लीला की उन्हें लीलाओं को व्यास द्वारा कथावाचक के रूप में सुनाया जाता है और लोग यहां पर भगवान श्री कृष्णा की क्रीड़ास्थली में बने हुए पदचिन्हों का व झांकियां के रूप में दर्शन लाभ कर पुण्य अर्जित करते हैं