श्रीमद् भागवत कथा 23 से पंडाल सजाया, सीताराम मंदिर से निकलेगी कलश शोभा यात्रा तैयारीयों को दिया अंजाम


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। गंगापुर सिटी विजय पैलेस में सोमवार से श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में पांडाल तैयार कर भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। 23 दिसंबर सोमवार से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन राष्ट्रीय कथाकार वृंदावन वाले पंडित गोविंद भैया जी महाराज के मुखारविंद से किया जावेगा। आयोजन को लेकर शनिवार को विजय पैलेस में शाम 6:00 बजे आयोजन से जुड़े सभी भक्तों की एक बैठक रखी गई। जिसमें तैयारीयों को लेकर अमली जामा पहनाया गया। मुख्य यजमान मोतीलाल गोयल पिलोदा वालों ने बताया कि पुरानी अनाज मंडी स्थित सीताराम मंदिर से सोमवार प्रातः 8:00 बजे 1101 कलश के साथ विधि विधान पूजा अर्चना कर बैंड बाजा के साथ प्रमुख मार्गो से होते हुए भव्य कलश शोभायात्रा कथा स्थल विजय पैलेस पहुंचेगी इसके लिए सभी महिलाओं को कलश कूपन देकर पंजीकृत किया है। महिलाएं कलश यात्रा में लाल साड़ी लाल चुनरी पहनकर आए महिलाओं को अपने साथ नारियल व एंडी साथ में लानी होगी। बैठक में घनश्याम दास बजाज, बाबूलाल पीलोदा, राधा मोहन गोयल, गिर्राज प्रसाद, बीओ महेश चंद, प्यारेलाल गर्ग, दीनदयाल मच्छीपुरा, सतीश चंद्र, पवन गोयल, राजकुमार गोयंका, वेद प्रकाश मंगल, भैरों लाल, मदन मोहन, नितेश गोयल, रामावतार, प्रेमचंद, मंगती लाल, मोहनलाल, श्रीमती रेखा गर्ग, पदमा देवी, सरोज गर्ग, अनीता पंसारी, सरोज देवी आदि सहित दर्जनों भक्त गण उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now