पं.निकुंजमोहन को दी याग्निक सम्राट की उपाधि


पं.निकुंजमोहन को दी याग्निक सम्राट की उपाधि

पं.निकुंजमोहन को दी याग्निक सम्राट की उपाधि

परतापुर, बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ।  सर्वेश्वर महादेव प्रतिष्ठा महोत्सव में त्रिपुरा सुंदरी मन्दिर के प्रधान आचार्य पं. निकुंजमोहन पण्डया को याग्निक सम्राट की उपाधि से नवाजा गया। कर्मकांडी विप्र समाज के द्वारा सर्व सहमति से घोषित इस उपाधि की घोषणा पं. रमेश भट्ट ने की। इस मौके पर
कार्यक्रम में सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयो, विभागो के प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में गुजरात व मध्यप्रदेश राज्यों से भी श्रद्धालु एवं यजमान पहुंचे। कार्यक्रम में विद्वान भुदेवों का समिति द्वारा अभिनंदन किया गया। मुख्य शिल्पी अरविंद द्वारा का मन्दिर निर्माण में उल्लेखनीय योगदान पर सुवर्ण भेंट एवं साफा बांधकर अभिनंदन किया गया।
श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पर किया स्नान
बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर के आसपास हो रहे पर्यटन विकास एवं घाट का अवलोकन किया। सैकड़ों लोगों ने माही व चाप नदी के संगम में स्नान कर आरोग्यता व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम के दौरान रणछोड़ याग्निक
शरद याग्निक
योगेश याग्निक
राकेश याग्निक
सुरेश पंड्या
मधुसूदन झा व
बोरी, खरवेड़ा , बिलोदा, आंजना , अरथूना, सरेड़ी बड़ी, खोडन, गोपीनाथ का गड़ा, भगोरा,तलवाड़ा, रतनपुरा, झडस, ओडा, लोकिया, कोटडा, मोटीबस्सी, बागीदौरा, सुरवानिया, बोदीया, मांदलदा, आमजा, सहित कई गावों के श्रद्धालु उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now