सवाई माधोपुर 27 मार्च। जिला गौतम आश्रम ट्रस्ट बजरिया सवाई माधोपुर में आचार्य पंडित ताराचंद शास्त्री को महर्षि गौतम टोंक रोड विकास समिति में उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
समिति में उपाध्यक्ष बनने पर ब्राह्मण समाज द्वारा माला एवं साफा पहनाकर शास्त्री का सम्मान किया गया और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनायें दी।
इस मौके पर ट्रस्ट अध्यक्ष वैद्य नाथूलाल गौतम, सह मंत्री भगवान सहाय शर्मा, ट्रस्टी शिवराज शर्मा, अनुपम गौतम, अनूप गौतम, सुरेंद्र शर्मा, राम अवतार शर्मा, सुरेश शर्मा सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।
इसी प्रकार गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज समित शहर सवाई माधोपुर द्वारा पंडित आचार्य ताराचंद शास्त्री के गुर्जर गौड़ ब्राह्मण टोंक रोड सेवा समित के उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर शहर समाज समिति के सभी समाज बंधुओं द्वारा साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान रामअवतार कांसल्या अध्यक्ष समाज समित, राधेश्याम गौतम संरक्षक, राजेश्वर गौतम उपाध्यक्ष, दिलीप गौतम कोषाध्यक्ष, हरिओम गौतम, मधुसूदन गौतम एवं अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।