कौशल,नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में पंकज ने जिले में किया दूसरा स्थान प्राप्त
जिला कलेक्टर ने पंकज को 11 हजार रुपऐ का चैक देकर किया सम्मानित
नदबई-राजस्थान सरकार द्वारा कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में भरतपुर जिले मे मास्टर किरोड़ी लाल आईटीआई नदबई के छात्र पंकज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जिसको जिला कलेक्टर लोक बंधु यादव भरतपुर के द्वारा 11000 रुपए की राशि का चेक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुप्ता,अनुदेशक चन्द्रमोहन मीणा,राकेश, मा.किरोड़ी लाल आईटीआई नदबई के प्रधानाचार्य शम्भूदयाल,सचिव जय सिंह चौधरी व लोकेंद्र सिंह रौतवार उपस्थित रहे।