मेहनत व इ्रमानदारी से कार्य किया जाए तो दो साल देश स्वर्ग के समान- पंकज महाराज

Support us By Sharing

मेहनत व इ्रमानदारी से कार्य किया जाए तो दो साल देश स्वर्ग के समान- पंकज महाराज

जहाजपुर|थोड़ा सा समय बचाकर प्रभु की याद में लगायें, यदि मेहनत और ईमानदारी से लोग अपना-अपना काम करने लगे तो दो साल में अपना भारत देश स्वर्ग हो जाय। यदि लोगों ने हिंसा और अपराध का रास्ता न छोड़ा तो भविष्य में बहुत कष्ट उठाने पड़ेंगे।

सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की शाकाहार-सदाचार मद्यनिषेध जनजागरण यात्रा अब अपने अंतिम चरण में है। इसके अन्तर्गत आज पंचायत भवन पीपलूंद में जयगुरुदेव सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। प्रवक्ता अनिल कुमार सोनी ने बताया कि धर्म यात्रा का यहाँ के ग्रामीण भाई-बहनों ने पुष्प वर्षा व कलश यात्रा के साथ स्वागत किया।
सत्संग समारोह में प्रवचन करते हुये सन्त पंकज महाराज ने कहा गुरु की महिमा अनन्त है। गुरु के बिना इस संसार की कोई विद्या नहंी सीख सकते तो गुरु के बिना भवसागर से पार कैसे जा सकते हैं? तीन लोक नौ खण्ड में गुरु से बड़ा न कोय करता करै, न कर सकै, गुरु करै सो होय। शाकाहार के अभाव में ही इन्सानों का चरित्र पतन हो गया। इन्सान दुनियां के ऐशो इशरत शराबों, कबाबों में फंस गया इसी में सुख ढूढ़ने लगा। अब उसे यही होश नहीं रहा कि क्या अच्छा और क्या बुरा है? आँखों में मां, बहन, बेटी की पहचान खतम हो गई। जबकि चरित्र ही इन्सानों की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने आगामी दिसम्बर माह की 20 से 24 तारीख तक जयगुरुदेव आश्रम आगरा-दिल्ली बाईपास मथुरा (उ0प्र0) में 75वां पावन वार्षिक भण्डारा आध्यात्मिक सत्संग मेला में भाग लेने का निमंत्रण दिया।
इस अवसर राजस्थान संगत के उपाध्यक्ष हरिनारायण गुर्जर ‘भोपा जी’, घनश्याम शर्मा, उदयलाल सोनी, सुगन जाट, बीरबल कंजार, नारायण टांक, रामलाल मीणा, रणजीत मीणा, पांचू मीणा, गोपाल सिंह (पीपलूंद), रामजी तेली, श्रंृगार बावरी, सौकरण गुर्जर, ओम प्रकाश स्वर्णकार, वेदप्रकाश खटीक सरपंच आदि मौजूद रहे। शाहपुरा जिले के अंतिम कार्यक्रम कल (आज) पारोली में सायं 3.30 बजे से आयोजित है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!