खेरूणा में जयगुरुदेव सत्संग में पंकज महाराज ने बताया आत्मा का शुद्विकरण
जिला भीलवाड़ा के अन्तर्गत चल रहे जयगुरुदेव सत्संग समारोह के क्रम में आज खैरूणा में सत्संग आयोजित हुआ। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महाराज अपनी धर्म यात्रा के साथ खैरूणा पहुंचे तो जनता ने पुष्प वर्षा व बैण्डबाजों से स्वागत किया। बहनों ने स्वागत में कलश यात्रा निकाली। मंच पर राजस्थान संगत के प्रा. अध्यक्ष विष्णु कुमार सोनी, उपाध्यक्ष हरिनारायण गुर्जर ‘‘भोपा जी’’, उदयलाल सोनी, राम भंवर सिंह, अजय शर्मा, घनश्याम शर्मा ने पुष्पहार भेंट कर महाराज जी का स्वागत किया।
उन्होंने कहा जब इस धरती पर सन्त, महात्मा, फकीर आते हैं, हम सब जीवों को समझाने का प्रयास किया करते हैं। यह शरीर जो आपको मिला है यह किराये का मकान है, श्वासों की पूंजी गिनती में दी गयी है। जब आप महात्माओं के सत्संग में जायेंगे तो महात्मा आपको सब कुछ समझा देंगे कि आत्मा की बैठक कहां होती है? जन्म से पहले कहां थे, मरने के बाद कहां जायेंगे। आत्मा का सच्चा साथी कौन होता है? जीते जी आत्मा को जगाकर परमात्मा के पास कैसे जाया जा सकता है? आत्मा को सुखी रखने के लिये आत्मा का धन कैसे कमाया जा सकता है? आज हम सब लोग इस शरीर को पाकर केवल शरीर के लियेे धन इक्ट्ठा करने में अपना पूरा का पूरा समय लगाते जा रहे हैं। जब श्वांसों की पूंजी पूरी होगी, तो च चाहते हुये भी इस शरीर से हम सब लोगों को निकलना पड़ेगा। हे इन्सान! आप दिन-रात शरीर के लिये धन इक्ट्ठा करने में समय लगाते जा रहे हो, शरीर छूटने के बाद शरीर का धन छूट जायेगा, आत्मा के साथ क्या जायेगा? शरीर रहते आत्मा का धन जमा कर लें, जो समय पर काम आये, आपकी मदद करे।
महाराज ने जयगुरुदेव आश्रम, मथुरा (उ.प्र.) में आगामी 20 से 24 दिसम्बर तक पूज्यपाद स्वामी घूरेलाल महाराज ‘दादा गुरु जी’ के 75वें वार्षिक भण्डारा सत्संग-मेला में पधारने का निमन्त्रण दिया। इस अवसर पर राज्य मंत्री धीरज गुर्जर, संस्था के महामन्त्री बाबूराम यादव, जयगुरुदेव आश्रम मथुरा के प्रबन्धक सन्त राम चैधरी, बिहार प्रान्त के अध्यक्ष मृत्युन्जय झा, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष विजय पाल सिंह, जिला प्रवक्ता अनिल कुमार सोनी उपस्थित रहे। अगला सत्संग कार्यक्रम कल तह. जहाजपुर के गांव आमल्दा में सायं 4 बजे से होगा।