भगवतगढ़ के जंगल में पैंथर का शव मिला
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। चौथ का बरवाड़ा तहसील मुख्यालय के भगवतगढ़ कस्बे के जंगल में शनिवार को एक पैंथर के शव पड़े होने की सूचना पर वन विभाग चौथ का बरवाड़ा की टीम मौके पर पहुंची एवं पैंथर के शव को चौथ का बरवाड़ा वन विभाग कार्यालय में पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। चौथ का बरवाड़ा वनपाल शकुंतला सैनी ने बताया कि भगवतगढ़ के जंगल में कुछ समय से पैंथर के मूवमेंट की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी शायद पैंथर अपने शिकार को लेकर छलांग लगाते समय कहीं ऊंची चट्टान से गिर गया इस कारण उसे गंभीर चोटे लगी और उसकी मौत हो गई।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।