Advertisement

पैंथर ने किया गाय का शिकार, ग्रामीणों में दहशत

पैंथर ने किया गाय का शिकार, ग्रामीणों में दहशत

 बौंली, बामनवास। सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा तहसील के पांवडेरा गांव में रात्रि को एक पैंथर ने किसान कालूराम गुर्जर के कच्चे घर में बंध रही गाय शिकार किया आहट सुनकर लोगों ने चिल्लाना शुरू किया तो पैंथर दीवार फांदकर जंगल की ओर चला गया। सूचना पाकर वनकर्मी सुनील चौधरी, पदम गुर्जर व विमल नागर मौके पर पहुंचे एवं मौका मुआईना कर पीड़ित कालूराम को मृत गाय का पोस्टमार्टम करा कर रिपोर्ट वन विभाग को भेजने के निर्देश दिए। पैंथर का मूवमेंट पांवडेरा रेलवे गेट संख्या 17 तक बना हुआ है इस कारण रेलवे कर्मचारियों को भी रात्रि में पेट्रोलिंग करने में भय बना रहता है


error: Content is protected !!