श्री बाणमाता शक्तिपीठ पर पक्षाघात रोगियों के लिए व्हील चेयर भेंट


भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत एवं भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के सौजन्य से शाखा मांडलगढ़ ने श्री बाणमाता शक्तिपीठ पर पक्षाघात रोगियों के लिए व्हील चेयर भेट की। बाणमाता शक्तिपीठ गोवटा बांध (मांडलगढ़) पर 4 व्हील चेयर, 2 ट्राई साईकिल, 2 बैसाखिया संस्थान को भेट की गई। जो वहां निवासरत पक्षाघात रोगियों को सुविधा मुहैया कराती रहेगी। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद मांडलगढ़ शाखा अध्यक्ष मानसिंह मुंदडा, उपाध्यक्ष एडवोकेट देवेन्द्र पोरवाल, सचिव सुशील जोशी, वित सचिव अरविंद वैष्णव, बाणमाता शक्तिपीठ कमेटी महामंत्री अमित जोशी, व्यवस्थापक प्रमोद धाकड़, मांडलगढ़ चारभुजा मंदिर निर्माण कमेटी अध्यक्ष नंदलाल सेन, विनोद कुमार कोली, लादू लाल तेली, कमलेश जोशी, सुरेश साहू, भेरूलाल पारीक, भेरू लाल धाकड़ सहित पदाधिकारी मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  सूरतपुर में रक्तदान को लेकर पोस्टर विमोचन किया गया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now