शंकरगढ़ क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु अर्धसैनिक व पुलिस बल ने किया फ्लेग मार्च


प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर थाना शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडे के निर्देशन में अति संवेदनशील व संवेदनशील क्षेत्रों में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अर्धसैनिक बल और स्थानीय पुलिस बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। थाना क्षेत्र में तमाम गांवों का अर्धसैनिक बल, परगनाधिकारी बारा, एसीपी बारा व थाना प्रभारी शंकरगढ़ ओम प्रकाश के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। एसीपी बारा संतलाल सरोज द्वारा लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में निडर होकर अधिक से अधिक मतदान किए जाने की अपील की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी भी पार्टी या व्यक्ति द्वारा प्रलोभन दिया जाता है अथवा दबाव बनाया जाता है तो पुलिस को सूचित करें नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now