पारसनाथ पद्मावती महामंडल विधान एवं पारसनाथ कल्याण मंदिर विधान व पद्मावती आराधना महोत्सव

Support us By Sharing

कुशलगढ| दिगंबर बीस पंथी जैन समाज अध्यक्ष जयंतीलाल सेठ ने बताया की मुनि श्री 108 सुमंत्र सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में प्रथम दिवस 300 से अधिक अर्घ मंडल पर चढ़ाए। आज बीस पंथी नोहरा में श्री पारसनाथ पद्मावती महामंडल विधान एवं पारसनाथ कल्याण मंदिर विधान व पद्मावती आराधना महोत्सव मनाया गया।जिसके अंतर्गत प्रातः 7:00 बजे श्री जी का अभिषेक हुआ तत्पश्चात नित्य नियम पूजन एवं विधान, 10:30 बजे से मुनि श्री 108 सुमंत्र सागर जी महाराज का पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेट एवं साय कालीन 06:30 बजे से आरती एवं पद्मावती माता आराधना भक्ति संगीतमय संध्या हुई। मुनि श्री ने प्रवचन में बताया की पारसनाथ कल्याण मंदिर विधान” जैन धर्म के उन प्रमुख विधान कर्मों में से एक है, जिसमें भगवान पारसनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। यह विधान विशेष रूप से मोक्ष, कल्याण और सुख-समृद्धि प्राप्ति के उद्देश्य से किया जाता है।पारसनाथ कल्याण मंदिर विधान की महिमा आत्मिक शांति,सुख, समृद्धि और मोक्ष प्राप्ति के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण मानी जाती है। पद्मावती माता का श्रृंगार नियमित प्रातः एवं सायकालीन कालीन रहेगा। समस्त कार्यक्रम दिगंबर जैन बीस पंथी नोहरे में आयोजित हुए।


Support us By Sharing