सेंट जोसेफ स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों की हृदय स्पर्शी प्रस्तुतीकरण देख भाव विभोर हुए अभिभावक
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर सेंट जोसेफ स्कूल शंकरगढ़ में धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में छात्रों की संपूर्ण एवं समर्पण की भागीदारी रही। मुख्य अतिथि डिसूजा, विद्यालय के प्रबंधक, प्रिंसिपल व शिक्षकों ने मिलकर संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों ने स्वागत गीत का गायन कर पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य फादर ने अभिभावकों के संग विद्यालय की उपलब्धियां को भी साझा किया। बता दें कि छात्रों का मेहनत, लगन ,प्रयास, अभ्यास तथा कौशल प्रत्यक्ष रूप से उनके प्रस्तुतीकरण में दिखा। छात्रों द्वारा हृदय स्पर्शी प्रस्तुतीकरण को देखकर उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया। क्रिसमस दिवस पर आधारित कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। फादर रवि जोसेफ सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को उपहार प्रस्तुत किए गए।इस मौके पर मुख्यअतिथि ने कहा कि बच्चों का शिक्षावान बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अभिभावकों को भी अपने बच्चों की शिक्षा और व्यवहार पर ध्यान रखना चाहिए।