माता -पिता का किया पूजन


कुशलगढ़|कलिंजरा विद्यानिकेतन विद्यालय के भैया-बहिनों द्वारा मातृ,पितृ पूजन दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
भैया-बहिनों द्वारा अपने माता,पिता का पूजन कर प्रदक्षिणा की गई।स्थानीय विद्यालय के गुरुजी सुरेशचंद्र कटारा ने माता, पिता एवं बड़े बुजुर्गों के सम्मान हेतु महत्त्व को समझाया। कार्यक्रम में विद्यालय के परेश पंड्या, नीलेश बुनकर,गोविंद भगोरा,प्रमिला भगोरा,अर्जुन डोडियार,संजय पाठक एवं प्रियल यादव का सहयोग प्राप्त हुआ।संचालन शिशु वाटिका प्रभारी अर्चना जोशी ने किया एवं आभार रोहन सेवक ने माना।


यह भी पढ़ें :  चाकूबाजी के आरोपियों को रायला पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now