खूंटड़िया स्कूल में मातृ-पितृ सम्मान दिवस पर माता-पिता का किया पूजन


कुशलगढ़| छोटी सरवन ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खूंटड़िया में भारतीय संस्कृति और मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए मातृ-पितृ सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने पूजा की थाली सजाकर अपने माता-पिता का पैर धोकर और तिलक लगाकर सम्मान किया, जिस पर माता-पिता ने उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए संस्था प्रधान वनेश्वर गर्ग ने कहा कि माता-पिता और बुजुर्गों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है और उनका ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता। साथ ही भारतीय संस्कृति की प्रमुख विशेषतओं अनुशासन, सेवा, सादगी, प्रकृति पूजा और वसुधैव कुटुंबकम् पर प्रकाश डाला। सोहनलाल मईड़ा ने पौराणिक कथाओं के माध्यम से छात्रों को भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने की प्रेरणा दी। विकास भगोरा द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई। अभिभावकों ने भी शिक्षा विभाग की इस अभिनव पहल को सराहा।कार्यक्रम का संचालन गोविंदलाल निनामा ने किया। एवं आभार चंद्रवीर सिंह राठौड़ ने व्यक्त किया। इस अवसर पर जगदीश चरपोटा,पवन कुमार कतीजा,आशा देवी,सज्जन देवी,लीला,प्रियंका एवं ग्रामीण उपस्थित रहें।


यह भी पढ़ें :  बाल संरक्षण को प्रभावी बनाने के लिए सामाजिक लीडर एवं स्वयंसेवकों के साथ बैठक सम्पन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now